खाते में 52 करोड़ देख बुजुर्ग किसान हुआ हैरान, कहा- सरकार इतना पैसा रहने दे कि जीवन कट जाए

Share

पटना: बिहार से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। मुजफ्फरपुर जिले के कटिहार थाना क्षेत्र के एक गांव के राम बहादुर शाह के पेंशन खाते में 52 करोड़ रुपये से क्रेडिट हुए हैं। राम बहादुर को ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर जाकर इसकी सूचना मिली। ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) जो बैकों की ग्रामीण इकाई होती है, इसके अधिकारी ने राम बहादुर को बताया कि उनके खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक जमा किये गए हैं।

राम बहादुर शाह ने बताया कि जब वो अपने पेंशन खाते की जांच कराने के लिए नजदीकी सीएसपी अधिकारी के पास पहुंचे और अपना आधार कार्ड जमा कर सत्यापन के लिए अपना अंगूठा लगाया उसके बाद उन्हें पता चला कि  उनके खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि हमने अपना जीवन खेती-बाड़ी में बिताया है। मैं केवल सरकार से इस राशि में से उचित हिस्सा देने की अपील करता हूं। आगे उन्होंने बताया कि वो सरकार से इस राशि का कुछ हिस्सा इसलिए मांग रहे हैं ताकि वो अपना बाकी जीवन सुचारू रूप से बिता सकें।

इससे पहले भी खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत बख्तियारपुर गांव के रंजीत दास के ग्रामीण बैंक में एक चूक के कारण उनके खाते में ₹ 5.50 लाख ट्रांसफर कर दिए थे। जिसे उन्होंने ये कहकर वापस करने से मना कर दिया कि ये पैसा उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से 15 लाख की पहली किस्त दी गई है।