अगले दो दिनों तक खराब रहेगी दिल्ली-NCR की हवा, जानें कहां कितना रहा AQI

राजधानी दिल्ली में आए दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ आज भी राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। बता दें बीते 24 घंटे में दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि मौसम में बदलाव की वजह से अगले 24 घंटे में हवा का स्तर और भी बिगड़ सकती है। वहीं राजधानी समेत पूरे एनसीआर में अगले दो दिनों तक हवा की सेहत में सुधार की संभावना दिखाई नहीं पड़ रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी दो फीसदी रही।
कहां कितना रहा AQI
बता दें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ग्रेटर नोएडा की हवा 343 AQI के साथ सबसे खराब दर्ज की गई है। हालांकि राजधानी दिल्ली की हवा 328 AQI के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज रही। राजधानी समेत आसपास के कई जगहों पर हवा का स्तर बेहद खराब ही पाया गया है। वहीं पूरे दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई की बात करें तो दिल्ली- 328, फरीदाबाद- 300, ग्रेटर नोएडा- 343, गुरुग्राम- 310, नोएडा- 293, गाजियाबाद- 274 दर्ज किया गया है।