Telegram: क्या भारत में बैन होगा Telegram?

Telegram के Founder pavel durov को शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी बॉर्गेट हवाई अड्डे पर की गई. और पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार Telegram को लेकर जांच शुरू करने जा रही है. जिसमें ऐप और उसकी Criminals Activities को चेक किया जा सकता है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
जांच कैसे शुरू होगी
भारत में Telegram की यह जांच Home Ministry और Ministry of Electronics एंड Information Technology के तहत होने वाली है. सरकार पता करना चाहती है कि क्या इस ऐप का इस्तेमाल Criminal Activities में तो नहीं हो रहा है, जिसमें Extortion और Gambling भी शामिल है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अगर ये जांच में दोषी पाया जाता है, तो इस पर बैन तक लग सकता है
pavel durov की ये गिरफ्तारी का कारण
Telegram मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव की ये गिरफ्तारी एक पुलिस जांच के तहत की गई है. यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक-टोक के चलने दिया।
ये भी पढे़ं- DMRC Momentum 2.0 ऐप कैसे Use करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ