DMRC Momentum 2.0 ऐप कैसे Use करें

अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो आप Delhi Metro कूरियर सर्विस की कूरियर Service का मजा ले सकते है . DMRC की कूरियर सर्विस आपके बहुत काम आ सकती है. आप मेट्रो रूट पर कहीं भी आपना पार्सल भेज सकते हैं. Parcel Delivered कराने के लिए आप को ऑनलाइन एक प्रोसेस पूरा करना होगा. आइए जानते है इसके प्रोसेस के बारे में।
DMRC Momentum 2.0 ऐप
Metro में अपना Parcel Delivered करवाने के लिए सबसे पहले, अपने Phone में इस AapInstall करें. ऐप Install करने के बाद इसमें अपनी सभी जरूरी Details भरें.
अब यहां पर आपको कूरियर ऑप्शन शो होगा, कूरियर ऑप्शन सलेक्ट करें. इस बीच आपके डिवाइस में लोकेशन ऑन होनी चाहिए. इसके बाद जो आपका Parcel Received करेगा उसकी डिटेल्स डालें.
इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. Recipients डिटेल्स भरने के बाद Next पर जाएं, अब जिस मेट्रो स्टेशन पर कूरियर Parcel करना है वो मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करें.
मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करने के बाद पैकेज की डिटेल्स भरें, इसमें पैकेज क्या है, साइज क्या है, वजन कितना है पैकेज के बारे में सब डिटेल्स डालें.
इसके बाद पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें, पेमेंट के लिए आप कोई भी मोड सलेक्ट कर सकते है. और पेमेंट कर दें. पेमेंट करते ही आपका Pick-up Schedule हो जाएगा, बस इसके बाद Selected Metro Station पर जाएं, कंसोल यूज करके, पार्सल को डिजीटल लॉकर में से किसी एक में डाल दें, जल्द ही इसे उठाकर डिलीवर कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- Vande Bharat Sleeper Train: कौन- कौन से शहरों के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन? कितना होगा किराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ