Bihar: कूद-कूद कर काल्पनिक बयान देती है बीजेपी-तेजस्वी यादव

Tejashwi and jitanram said
Tejashwi and jitanram said: नीतीश कुमार को जेडीयू का ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देने के साथ-साथ तेजस्वी ने बीजेपी पर तंज कसा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जेडीयू पर निशाना साधा है।
Tejashwi and jitanram said: ‘बीजेपी को क्या लगता है, हमको नहीं पता’
आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम को बधाई देते हुए कहा कि हम लोग मिलजुलकर इंडी एलांयस के लिए काम करेंगे। भाजपा आरोप लगाती है कि ललन सिंह लालू की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। बीजेपी इस तरह की चीजों में कूद-कूद पर अपने काल्पनिक बयान देती है। बीजेपी को क्या लगता है हमें नहीं पता।
‘भाजपा के लोग डरे हुए हैं’
उन्होंने कहा, उनका जनता से कोई मतलब नहीं है। जिस चीज में कोई सच्चाई नहीं है। उस पर हम अपना फालतू समय व्यर्थ नहीं करना चाहते। उन लोगों को चिंता है। भाजपा वाले लोग डरे हुए हैं। इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं तो आप समझ ही रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज एकदम शिथिल पड़ चुकी है। जिस प्रकार से महागठबंधन में काम हो रहा है। बड़े-बड़े दल एक साथ हैं। वह डर गए हैं।
‘उपेंद्र कुशवाहा को ज्यादा पता है?’
पहली बार लोकसभा चुनाव हम लड़ रहे हैं और हाथ पैर बीजेपी के फूल रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि प्रदेश सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। इस पर तेजस्वी बोले, उनको ज्यादा पता है? वो तो दुनिया घूम चुके हैं?
कोई ऐसा सगा नहीं, जिन्हें नीतीश ने ठगा नहीं- जीतनराम मांझी
वहीं जीतनराम मांझी ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि इस बात की ‘स्क्रिप्ट दो महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी। जेडीयू दो खेमों में बंट चुकी है। ये होना ही था। कोई ऐसा सगा नहीं, जिन्हें नीतीश ने ठगा नहीं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: केसी त्यागी ने किया कन्फर्म, नीतीश बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar