निष्क्रिय गूगल अकाउंट्स किए जा रहे हैं बंद, जानिए क्या है गूगल की नई पॉलिसी

Share

गूगल आज-कल छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढों तक में प्रचलित है। गूगल को हर वर्ग, हर उम्र के लोग प्रयोग में लेते हैं और इसीलिए यह सर्वव्यापी ऐप के तौर पर हर किसी के फोन, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे गैजेट्स में मौजूद रहता है। गूगल समय-समय पर अपने ऐप की पॉलिसी में यूजर्स की सुरक्षा और सहायता के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है और इसी कड़ी में अब गूगल जीमेल की पॉलिसी में भी परिवर्तन करने जा रहा है।

क्या है गूगल जीमेल अकाउंट की नई पॉलिसी ?

दरअसल गूगल अपने जीमेल धारकों के निष्क्रिय जीमेल अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है। गूगल उन सभी अकाउंट्स को बंद कर देगा, जो दो साल या उससे ज्यादा समय से लॉग इन या साइन इन नहीं किए गए हैं। ऐसे सभी अकाउंट्स को निष्क्रिय मानकर गूगल, इन अकाउंट्स में मौजूद कंटेंट को भी डिलीट कर देगा और अकाउंट्स को हमेशा के लिए बंद कर देगा।

यह पॉलिसी गूगल द्वारा आज से ही शुरू कर दी गई है। हालांकि कंपनी जीमेल के निष्क्रिय अकाउंट्स को बंद करने की प्रक्रिया 1 दिसम्बर 2023 से शुरू करेगी। इसलिए गूगल ने सभी निष्क्रिय ईमेल धारकों को उनके ईमेल या उनके रिकवरी ईमेल पर इस बात की जानकारी ‘रिमाइंडर ईमेल’ के जरिए देना शुरू कर चुका है।

अकाउंट को बंद होने से बचाने या चालू रखने के लिए यूजर्स को सिर्फ दो साल में एक बार अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन या साइन इन करना होगा। अगर दो साल में एक बार भी जीमेल अकाउंट में साइन इन हो जाता है, तो फिर आपका अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। गूगल और जीमेल इसी तरह अपने नियम-कानूनो में परिवर्तन लाकर यूजर्स का जीवन आसान बनाने में मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जुल्म पर दुकानदार और चौकीदार दोनों का मुंह नहीं खुलता: असदुद्दीन ओवैसी