Advertisement

Honda जल्द करने जा रहा अपना नया स्कूटर लॉन्च, पहले टीजर को जारी कर कंपनी ने लोगों के बीच मचाया तहलका

Share
Advertisement

भारत में Activa स्कूटी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। Honda की इस दो पहिया वाहन को सबसे ज्यादी पसंद किया जाता है। कंपनी अभी भारत में Activa के अपने 6G मॉडल के साथ मार्केट में एक्टिवा के 125 ग्रेजिया और 125 जैसे डिओ मॉडल को भी बेच रही है और अबतक कंपनी के इस दो पहिया वाहन को आज तक कोई पछाड़ नहीं पाया।

Advertisement

Honda जल्द करेगी Activa 7Gलॉन्च

होंडा दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी में से एक हैं। HMSI( Hindustan Motorcycle scooter India) जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्कूटी को लॉन्च करने जा रही है। इसकी पहली झलक कंपनी ने मंगलवार को दिखा के लोगों के बीच बज़ क्रिएट करके बाजार के माहौल को गर्म कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को लोगों के बीच तब लॉन्च किया है जब एक ही दिन पहले कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल सीबी 300 एफ धमाकेदार तरीके से की थी।

सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में शुमार है Activa स्कूटर

Honda मोटरसाइकिल में तो भारतीय मार्केट में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए है लेकिन अगर स्कूटर की बात की जाए तो होंडा ने अपनी Activa  स्कूटी को लेकर लगातार मार्केट में धूम मचाई हुई है वहीं कंपनी ने अब अपनी नई दो पहिया वाहन Activa 7G के टीजर को लॉन्च कर दिया है नए टीजर आने के बाद लोग ये कयास लगा रहें हैं कि कंपनी अपने इस नए मॉडल को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है।

ट्विटर पर शेयर किया पहला लुक

कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को सबसे पहले ट्विटर के माध्यम से लोगों के बीच पेश किया। कंपनी ने सस्पेंस बढ़ाने के लिए अभी इसके फ्रंट को दिखाया है लेकिन लोगों ने इसके फ्रंट से ही अंदाजा लगा लिया है कि इस बार भी कंपनी अपने इस मॉडल को बेहद ही शानदार और धमाकेदार अंदाज से मार्केट में उतारने वाली है। लुक जारी करते हुए Honda ने ट्विटर पर कैप्शन लिखते हुए कहा कि स्टाइल के साथ मानक को इस तरह ऊंचा करें, जैसा किसी ने नहीं किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें