
T-20 World Cup 2022 India Squad : एशिया कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इडिया में बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है। इसकी वजह है 16 अक्टूबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है। बोर्ड इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनना चाहता है। इस बार की खास बात ये है कि इस बार टीम इंडिया स्क्वाड में 15 नहीं कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
2022 ICC पुरुष T20 विश्व कप आठवां ICC पुरुष T20 विश्व कप टूर्नामेंट होने वाला है जो 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।
ऐसी हो सकती ही टीम इंडिया की 19 सदस्यीय टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल (उप-कप्तान)
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. दीपक हुड्डा
7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
8. हार्दिक पंड्या
9. जसप्रीत बुमराह
10. हर्षल पटेल
11. आर. अश्विन
12. युजवेंद्र चहल
13. रवि बिश्नोई
14. भुवनेश्वर कुमार
15. अर्शदीप सिंह
16. आवेश खान
17. अक्षर पटेल
18. दीपक चाहर
19. मोहम्मद शमी
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने शनिवार को प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का आकलन किया है। बुमराह और हर्षल पटेल दोनों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
चयनकर्ता, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू T20I सीरीज में बुमराह और हर्षल की प्रोगेस देखेंगे। दोनों को मेहमान टीमों के खिलाफ मैच खेलने के लिए टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।
एशिया कप टीम में चार तेज गेंदबाज थे- भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और हरफनमौला हार्दिक पांड्या। चयनकर्ताओं के बुमराह और हर्षल दोनों को टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में शामिल करने की संभावना है।
इसका मतलब है कि अवेश खान का अपनी जगह गंवाना तय है। चयनकर्ता भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को वापस बुलाने के बारे में भी सोच रहे हैं, जिसका मतलब होगा कि एशिया कप लाइन-अप का कोई अन्य तेज गेंदबाज उनके लिए जगह बनाएगा। चयन समिति की बैठक 15 सितंबर या 16 सितंबर को होने की संभावना है।