‘विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं…’, कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर तोड़फोड़ पर बोले स्वामी चक्रपाणि महाराज

'विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं...', कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर तोड़फोड़ पर बोले स्वामी चक्रपाणि महाराज

'विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं...', कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर तोड़फोड़ पर बोले स्वामी चक्रपाणि महाराज

Share

Swami Chakrapani Maharaj Statement : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर हिंदू महासभा समेत कई संगठनों के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाई है, लेकिन अब तो अमेरिका में ही हिंदू मंदिर पर हमले हो रहे हैं।

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मुझे ट्रंप सरकार पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सभी विकसित देशों को हिंदुओं की रक्षा के लिए एक साथ आगे आना चाहिए। कहीं न कहीं अमेरिका में स्थानीय सरकार से नफरत करने वाले लोगों को संरक्षण मिल रहा है।

‘हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाई…’

उन्होंने कहा कि नफरती लोगों को स्थानीय प्रशासन की तरफ से संरक्षण दिया जा रहा है, जबकि हिंदू हमेशा मानवता की भलाई की बात करता है। डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाई है, लेकिन अब तो अमेरिका में ही हिंदू मंदिर पर हमले हो रहे हैं। अब विकसित देशों में भी हिंदू सुरक्षित नहीं है। पुजारी सुरक्षित नहीं है हमारे मंदिर सुरक्षित नहीं है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है।

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मेरी संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू मंदिरों की कैसे रक्षा हो वो इस पर विचार करे। हिंदू तो पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है ऐसे में हिंदू मंदिरों पर हमले बहुत सोचनीय है. ट्रंप सरकार को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए, जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्हें गिफ्तार कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चचित की जाए।

यह भी पढ़ें : जगदीप धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराए गए भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *