सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकने को लेकर Sushmita Sen हुई ट्रोल

Share

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुईं हैं। हाल ही में जिम में रोहमन के साथ वर्कआउट एंजॉय करने की वीडियो शेयर करने के बाद सोमवार को फिर सुष्मिता और रोहमन एक साथ शॉपिंग करते स्पॉट किए गए। कपल के साथ एक्ट्रेस की बेटी अलीशा भी थीं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो के बाद सुष्मिता ट्रोल्स के निशाने पर हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार से एक प्लास्टिक की बोतल सड़क पर फेंकती नजर आईं थीं।

आप भी देखें:

प्लास्टिक की बोतल फेंकने पर सुष्मिता हुईं ट्रोल

यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में कार से प्लास्टिक की पानी की बोतल गिरने पर सुष्मिता को ट्रोल किया है। एक ने लिखा, उसने इस प्लास्टिक ट्रैश को सड़क पर फेंक दिया !! एक्सेप्टेबल नहीं है, मिस यूनिवर्स थी तो क्या हुआ वह इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकती! खुद को साफ रख लोग देश को गंदा करोगे! यह हमारे लिए कैसे सहनीय हो सकता है! एक इंदौरीयन होने के नाते (भारत का नंबर 1 सबसे साफ शहर मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगा) ऐसे तो मेरा 8 साल का बेटा भी नहीं करता।” एक और ने लिखा,” क्या उन्होंने सड़क पर मिनरल वाटर की प्लास्टिक की बोतल फेंकी! वह कूड़ा फेंकने को प्रोत्साहित करने वाली एक रोल मॉडल बनने वाली हैं !!!” वहीं एक ने सुष्मिता को एक्स बॉयफ्रेंड से बैग उठवाने के लिए भी ट्रोल किया.. 

ये भी पढ़ें: हार्ट सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने दिया हेल्थ अपडेट, पढ़ें पूरी खबर