Advertisement

Electoral Bond पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रवैया, SBI को दिए दोटूक निर्देश, देखें क्या बोले CJI?

Supreme Court adopted strict attitude on Electoral Bond, gave clear instructions to SBI, see what CJI said?

Supreme Court adopted strict attitude on Electoral Bond, gave clear instructions to SBI, see what CJI said?

Share
Advertisement

Electoral Bond Supreme Court Hearing:  सुप्रीम कोर्ट में आज इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने मुद्दे पर सख्त रूख अपनाया हुआ है। CJI ने आज भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सख्त निर्देश दिए और 21 मार्च तक का समय बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर एहतियात बरतने की चेतावनी दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें-http://*MP Train News: पटरी पर चलते हुए मालवा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी, रेलवे ने जिम्मेदारों को किया तलब*

CJI ने साफ कहा है कि कुछ भी छिपाया नहीं जाए। अगर ऐसा हुआ तो कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरी नहीं कि कोर्ट कहे, तभी कुछ किया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया था, लेकिन इसके पूरा नहीं होने की बात की जा रही है। आइए देखें कि आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के CJI ने क्या निर्देश दिए?

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *