
Sunil Gavaskar Statement : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने अपना कमाल दिखाया. उन्होंने 75.40 की औसत से रन बनाए. 10 पारियों में 754 रन बनाए, शुभमन गिल ने इंग्लैंड सीरीज में 4 शतक जड़े. सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं उस वक्त टीम का सबसे जूनियर खिलाड़ी था, अगर मैं रन नहीं बनाता तो कोई ध्यान नहीं देता, लेकिन शुभमन गिल एक कप्तान और टीम के लीडर हैं. इस रोल में 750 से ज्यादा रन बनाना बेहद खास है. उन 20 रनों पर मत जाइए, ये देखिए कि 754 रनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए क्या किया है.
सुनील गावस्कर ने कहा कि उम्मीद थी कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ देगा, ऐसे में मैंने उसके लिए कुछ खरीदा था. यह सब भगवान के हाथ में है. 754 रन बनाना भी कोई छोटी बात नहीं है. फर्क सिर्फ इतना है कि मैंने बिना किसी दबाव के वो रन बनाए थे, लेकिन शुभमन गिल के ये रन कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ आए हैं.
यह भी पढ़ें : बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी स्कूल में पीने के पानी में जहर मिलाने की घटना, सिद्धारमैया ने की निन्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप