अमृतसर में STF के जवानों को मिली बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों ने जब्त की हथियारों की खेप

पंजाब के अमृतसर में STF के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें पंजाब के ज्यादातर इलाके पाकिस्तान सीमा से सटे हुए है। ऐसे में आतंकवादी आए दिन भारतीय सीमा में प्रवेश करने के लिए तमाम कोशिशें करते रहते है। ऐसे में स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने आज सुबह भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में हथियारों की बड़ी खेप को बरामद की है। वहीं ये बताया जा रहा है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए बार्डर पार कराई गई थी। हालांकि हथियारों की इस खेप में चार चीन में बनी पिस्तौल बरामद की गई हैं। जिसे स्पेशल टॉस्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया गया है।
भारतीय जवानों को मिली बड़ी सफलता
फिलहाल पूरे मामले की सही जानकारी की बात करे तो एसटीएफ के जवानों ने बताया कि सूचना के आधार पर इस हथियार को जब्त किया गया है। बता दें STF के पास सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये कंटीली तारों के पास हथियार गिराए गए हैं। जिन्हें सीमांत तस्करों ने वहां से हटा कर आतंकियों को देना है। इस सूचना के तुरंत बाद ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और सीमांत इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद पूरी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और आतंकियों के नापाक इरादों को धवस्त कर दिया गया।