कनाडा से दिल्ली आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, सुरेश राणा ने मूर्ति को किया रिसीव

Share

दिल्ली: मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को उत्तर प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अविनाश अवस्थी ने बताया, “कल हमने औपचारिक रूप से इस मूर्ति को ASI से प्राप्त किया है।”

कनाडा से दिल्ली आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 

उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) ने आगे कहा कि आज इस मूर्ति को उत्तर प्रदेश ले जाकर चार दिनों तक प्रदेश में मूर्ति का भ्रमण कराएंगे। 15 तारीख को प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इसे काशी विश्वनाथ धाम के नए मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाड़ा से वापस भारत आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो मूर्तियां भारत से चोरी की गईं थी, या ले ली गईं थी, वे अब लौट रही हैं। अब तक 200 ऐसी मूर्तियां वापस लाई गई हैं। मां की मूर्ति स्वरुप काशी लौटने की तैयारी में है, ये हमारे लिए गौरव का विषय है।

यूपी सरकार को सौंपी गई मूर्ति

साथ ही मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस भारत आने और मूर्ति को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एक समय था जब भारत की परंपराएं टूटे हुए घड़े के समान रिसरिस कर देश के बाहर जा रही थी और आज उसको मरम्मत और मज़बूत करके वापस संजोने का काम हो रहा है।

दिल्ली के मॉडर्न आर्ट गैलरी में कार्यक्रम

बता दें कि 107 साल पहले काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा को आज उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया है। 15 नवंबर को काशी में प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाएगा। दिल्ली के मॉडर्न आर्ट गैलरी में कार्यक्रम किया गया जहां पर केंद्रीय मंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *