Advertisement

Uttarakhand: नरेंद्रनगर में होने वाली G-20 बैठक की तैयारियां पूरी, 25 मई से शुरू होगी बैठक

Share
Advertisement

टिहरी के नरेंद्रनगर में होने जा रही जी-20 बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रामनगर की तरह ही नरेंद्रनगर में ऐतिहासिक बैठक होगी। और बैठक के जरिए देश दुनिया में उत्तराखंड की एक विशिष्ट पहचान बनेगी।

Advertisement

टिहरी के नरेंद्रनगर में 25 मई से जी-20 की तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है। रामनगर में मार्च में हुई जी-20 की सीएसएआर बैठक के बाद उत्तराखंड में जी- 20 की ये दूसरी बैठक होने जा रही है। बैठक में जी-20 देशों के डेलीगेट्स भ्रष्टाचार उन्मूलन, कृषि और औद्यानिकी जैसे मुददों पर चर्चा करंगे। जी-20  बैठक को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्रनगर के सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही सड़क के किनारों को सुंदर पेंटिग्स से सजाया गया है।

इन पेंटिग्स के जरिए राज्य की कला, संस्कृति और लोक पर्वों को दर्शाया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जी-20 बैठक में शामिल होने वाले विदेशी डेलीगेट्स के सामने राज्य की सुंदर छवि पेश हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। सीएम के निर्देश के मद्देनजर डेलीगेट्स के स्वागत की तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य में हो रही जी-20 बैठकों से देवभूमि की दुनिया में एक विशिष्ट पहचान बन रही है। इसलिए नरेंद्र नगर की बैठक को लेकर भी चाक चौबंद तैयारियां की गई हैं।

मुख्यमंत्री का कहना है कि जी-20 बैठकों के जरिए राज्य की विशिष्टता को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिला है। सीएम ने कहा कि नरेंद्रनगर की जी-20 बैठक के जरिए राज्य की समृद्ध विरासत और विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पटल पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया राजाजी पार्क भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *