UP News: दो बच्चों को जहर दे पिता ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

Share

UP News: रामपुर(Rampur) सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शादी की मढैया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक पिता ने अपनी 8 साल बेटी, 11 साल के बेटे को जहर खिलाकर खुद भी ज़हर खा लिया। जिसमें पिता की और 8 साल की बेटी की मौत हो गई, 11 साल का बेटा जो जहर नहीं निगल पाया वह बच गया।

ये है पूरा मामला

एसडीएम रामपुर निरंकार सिंह ने बताया पूरा मामला यह है कि कल दोपहर बाद मुझे जानकारी मिली कि सलीम पुत्र भूरा और उसके दो बच्चों ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया है और उसकी कंडीशन ठीक नहीं है। हम लोगों ने अपनी टीम भेजकर इन तीनों लोगों को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उसके बाद जब इलाज चल रहा था तो वहां से यह हुआ कि जो पुत्री है और सलीम की स्थिति नाजुक है। इनको रेफर करना है तो हम लोग वहां से रेफर कराकर मुरादाबाद कॉसमॉस में एडमिट करा दिया। जिनकी आज सुबह में मृत्यु हो गई।

पत्नी ने बताया ज़हर खाने का कारण

मृतक की पत्नी मेहताब जहां ने बताया- ‘हम जगह को लेकर टेंशन में है हमारे यहां नोटिस आया है। अभी चार-पांच दिन पहले तहसीलदार साहब आए थे उनसे बात हुई। उसकी तारीक चल रही है मेरा बच्चा बीमार है मेरे पास कोई जरिया नहीं है। मेरे पास यही है कमाने वाले, मेरे 7 बच्चे हैं इन्होंने चूहों की दवाई खाई है। घर पर सही आए थे कई दिन से टेंशन में थे। किसी भी बच्चे से नहीं बोल रहे थे। हमारा तालाब पर घर बना हुआ है हमें पता नहीं हमने प्रधान जी से खरीदी थी। 80 गज जगह है हमारे पास, मेरे बच्चा बीमार है उसको 12 साल हो गए उसका, हर 15 दिन में ब्लड चढ़ता है दिल्ली लेकर जाते हैं। तीनों ने दवाई खाई है उन्होंने घर से बुलाया था। बच्चों को और दुकान पर ले जाकर दवाई खिलाई है खुद भी खाई है और इनको भी खिलाइए हैं।’

रामपुर से सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Gurugram: आग की अलग-अलग घटनाओं में बस, फैक्ट्री जलकर खाक