Bihar: चोटिल हुए तेजस्वी यादव, चुनाव प्रचार के दौरान कमर में लगी चोट

Tejashwi injured
Tejashwi injured: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चोटिल हो गए हैं. उन्हें रैली के दौरान लंगड़ाकर चलते देखा गया. वहीं स्टेज पर पहुंचने के लिए भी उन्होंने गार्ड का सहारा लिया. बताया गया कि वो सिमरहा में स्टेज से रेस्ट रूम में जाते वक्त चोटिल हो गए थे. उन्हें हल्की चोट आई थी. इस वजह से वो सही से चल नहीं पा रहे थे. बताया गया कि मामला गंभीर नहीं है.
दरअसल अररिया के सिमरहा मध्य विद्यालय मैदान में तेजस्वी ने एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी थे. इस समय लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी पर है. तेजस्वी भी इसी क्रम में अररिया पहुंचे थे.
चोट लगने के बाद तेजस्वी स्टेज पर भी लड़खड़ाते नजर आए. सुरक्षा कर्मी उन्हें कंधे का सहारा देकर अपने साथ ले गए. तेजस्वी यादव ने वहां आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में प्रचार किया.
वहीं इस दौरान मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते वक्त पीएम मोदी से दस वर्षों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मांगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से कई वादे किए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया है. इस बार इंडी अलायंस बहुमत के साथ सरकार बनाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर, दो लोगों की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप