Advertisement

Success of Police: बांका में अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ शिक्षक

Success of Police

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Share
Advertisement

Success of Police: बांका जिले से अगवा किए गए एक शिक्षक को पुलिस की दबिश के डर से अपहर्ताओं ने रिहा कर दिया। स्कूल जाने के क्रम में 4 दिसंबर को अज्ञात अपहर्ताओं ने शिक्षक का अपहरण कर लिया था। पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में जुटी है। शुक्रवार शाम बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी।

Advertisement

Success of Police: शिक्षक के पिता ने दी थी तहरीर

4 दिसंबर को कुरुमटांड गांव के तस्लीम अंसारी के पुत्र रफाकत हुसैन (46) को सिमुलतला थाना क्षेत्र स्थित नवनीत मध्य विद्यालय लेटवा जाने के क्रम में मुकुंदा के पास से अगवा कर लिया गया था। शिक्षक के पिता तस्लीम अंसारी ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार को आवेदन देकर शिक्षक की बरामदगी की गुहार लगाई थी। इसके बाद बांका पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अगवा हुए शिक्षक की तलाश की जा रही थी।

विशेष टीम गठित कर की जा रही थी छापेमारी

बाद में बांका पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीआईटी टीम गठित कर बेलहर अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर कुमार के नेतृत्व में चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार, कटोरिया थाना अध्यक्ष महेश्वर राय, सुईया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान से भयभीत होकर अपहर्ताओं ने शिक्षक को रिहा कर दिया।

जंगल में छोड़कर भागे अपर्हता

अपहर्ता शिक्षक को गुरुवार देर रात झाझा थाना क्षेत्र के जंगल में छोड़कर भाग गए। बेलहर DSP राज किशोर कुमार ने बताया की 4 दिसंबर को अज्ञात अपहर्ताओं ने शिक्षक का अपहरण कर लिया था। बांका SP के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। गुरुवार की देर रात झाझा थाना क्षेत्र के जंगल में अपहर्ता शिक्षक को छोड़कर भाग गए।

रिपोर्टः दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें: Patna: इंडी गठबंधन की बैठक में जाएंगे सीएम नीतीश कुमार- संजय कुमार झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *