Advertisement

SHEMFULL: वो साहब का ड्राइवर…पानी में पैर कैसे रखे, सो कंधे पर बैठ गया

SHAMEFULL

SHAMEFULL

Share
Advertisement

SHEMFULL: बारिश के कहर ने गरीब का कच्चा मकान तोड़ दिया। यह सिर्फ मकान का टूटना भर नहीं, उसका जमींदोज़ होता हौंसला था। साहब आए तो आंखों में चमक जाग गई। सोचा साहब खुद आकर मदद करेंगे लेकिन औहदे का नशा ऐसा कि साहब आखिर पानी में पैर कैसे रखते। रखते तो कपड़े और जूते भीग जाते। सो भेज दिया अपने ड्राइवर को। लेकिन वो महज ड्राइवर नहीं, साहब का ड्राइवर था। खैर हुकम बजाना था लेकिन उसे भी इस पानी में पांव रखना गंवारा नहीं था। सो चढ़ गया उन्हीं कांधों पर जिसे कुदरत के कहर ने पहले ही कमजोर कर दिया था।

Advertisement

बारिश में टूट गया था कच्चा मकान

जमुई जिले में 2 दिन तक हुई बारिश ने काफी तबाही मचाई। इसमें एक गरीब का मिट्टी का मकान ढह गया। मकान ढहा तो जमुई जिले के बरहट प्रखंड के बरियारपुर पंचायत के घटवारी टोला के ये लोग इस बारिश के मौसम में पूरे परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने मजबूर हो गए।

SHEMFULL: घर के आगे पानी देख गाड़ी में ही बैठे रहे अधिकारी

मामले की जानकारी मुखिया गोपाल सिंह ने बरहट प्रखंड के अंचल अधिकारी रणधीर कुमार को दी। उसके बाद अंचल अधिकारी रणधीर कुमार घर का मुआयना करने उसके टोला की ओर चल दिए। रोड के आगे पानी था, इसलिए साहब गाड़ी में ही बैठे रहे। उन्होंने अपने ड्राइवर को घटनास्थल का मुआयना करने के लिए भेज दिया।

SHEMFULL: पीड़ित के कंधो पर चढ़कर पहुंचा घटनास्थल

आखिर वो ड्राइवर कोई मामूली ड्राइवर तो था नहीं। वो था साहब का ड्राइवर। भला वो पानी में अपने कपड़े और चप्पल या जूते क्यों भिगोता। इसलिए उसने गरीब के कंधे का सहारा ले लिया। उसके कंधे पर बैठकर ही मुआयना स्थल की ओर चल दिया। इसके बाद टूटे हुए घर का मुआयना किया। मामला जब वायरल हुआ तो साहब कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

अनुमंडल पदाधिकारी बोले जिले में नहीं था मैं

जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने भी जिले में मौजूद न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। मामले में पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि साहब मेरे टूटे घर का मुआयना करने आ रहे हैं। उसने इस बात को भी स्वीकारा कि वह साहब के ड्राइवर को कंधे पर बैठकर टूटे घर का मुआयना करने ले गया। इसके बाद टूटे हुए घर के फोटो भी खींचे गए।

रिपोर्ट: मुकेश, संवाददाता, जमुई, बिहार

ये भी पढ़ें:BIHAR CRIME: काम से लौट रहे एक शख्स को गोलियों से भूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें