‘शॉटगन’ का बीजेपी पर ‘फायर’, बोले… आप हमारे मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे हैं…

Shatrughan Sinha to BJP

Shatrughan Sinha to BJP

Share

Shatrughan Sinha to BJP: पश्चिम बंगाल में फिल्म अभिनेता और आसानसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर जुबानी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह बिना वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने टीएमसी की शानदार जीत का दावा किया.

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, जो देश में मुख्य मुद्दे हैं आप (बीजेपी) उस पर बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आप हमारे मुख्यमंत्री का कहीं अपमान कर रहे हैं या उन पर बिना मुद्दे का प्रहार कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में और ममता बनर्जी का जो पूरे देश और समाज में जादू चल रहा है वो रंग लाएगा और इस बार हम ऐसा जवाब देंगे कि जो पहले कभी नहीं हुआ होगा. TMC इस बार चुनाव में स्वीप करेगी और बीजेपी-NDA को हार का सामना करना पड़ेगा। 400 पार का जो नारा दे रहे हैं उनको शायद इस बार 2004 के नतीजे याद आ जाएंगे।

वहीं ममता बनर्जी ने भी एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम INDIA गठबंधन हैं, हमें वोट दें। मैं उन्हें बता दूं कि INDIA गठबंधन दिल्ली में है यहां नहीं, यहां कांग्रेस, CPM, INDIA गठबंधन न करें। TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना। यहां और किसी पार्टी को वोट देना मतलब भाजपा को और शक्तिशाली करना है.

यह भी पढ़ें: Bihar: तन पर वर्दी, दिमाग में गर्मी, लड़की से बोले साहब… ज्यादा बकर-बकर मत कर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप