Sambhal News: हिंदुस्तान के हिंदू राष्ट्र पर क्यों किया जा रहा संदेह: गुलाब देवी

Share

Sambhal News: योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने हिंदू राष्ट्र पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बताते हुए कहा है कि हिंदू राष्ट्र पर संदेह क्यों ह़ो रहा है वहीं उन्होंने सपा सरकार में विकास न होने का आरोप लगाया है।

‘पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है’

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि हंदुस्तान हिंदू राष्ट्र है इसमें संदेह क्यों है। यूपी में पढ़ाए जाने वाली किताबो पर उन्होंने कहा कि दो किताबों के अलावा NCERT की सभी पुस्तकों का प्रकाशन केंद्र करता है। यूपी ने किसी पुस्तक के पाठ्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। केंद्र की पुस्तकों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। हलाला और तीन तलाक पीड़िताओं से हिंदू लड़कों से शादी करने के साध्वी प्राची के आह्वान पर उन्होंने कहा कि शादी का फैसला धर्म संस्क्रति आचरण के आधार पर लिया जाता है अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग पर कहा कि समय समय पर नाम बदले गए हैं। हमारी सरकार भी नाम बदलेगी। वहीं हिंदू साधु संतों द्वारा हिंदुओं से आबादी बढ़ाने की अपील पर कहा कि उनके चार मामा और छ: मौसी थीं
समय और परिस्थिति के अनुसार आबादी का फैसला आदमी स्वंय लेता है। इसमें किसी के कुछ कहने की जरूरत नहीं हैं।

वहीं गुलाब देवी ने कहा कि सपा सरकार में विकास नहीं हुआ उस समय मुलायम सिंह परिवार के लोग ही सांसद विधायक थे बीजपी में विकास हो रहा है गौरतलब हो कि गुलाब देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में सड़कों के शिलान्यास के दौरान यह बयान दिया है।

संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: UP News: दो बच्चों को जहर दे पिता ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला