
Rakesh Tikait on Bharat Bandh: 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने खासकर ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं वह बोले हमने शहर के लोगों से भी बंद की अपील की है। लेकिन यह सभी के लिए स्वैच्छिक है। किसी से कोई जोर जबरदस्ती नहीं है। उन्होंने कहा हमारी किसानों से अपील है कि वे अपने खेतों पर न जाएं. एक बड़ा संदेश देना है। यह इस आंदोलन की एक नई विचार धारा है।
‘मुख्य रूप से ग्रामीण भारत बंद की बात, हाईवे खुले रहेंगे’
राकेश टिकैत ने कहा हमने ‘ग्रामीण भारत बंद’ के बारे में बात की है कि किसान कल अपने खेतों में न जाएं। यह कल एक बड़ा संदेश देगा। इस आंदोलन की एक नई विचारधारा है। एक नई पद्धति है। हाईवे बंद नहीं होंगे, बैठकें जारी रहेंगी और हम वहीं निर्णय लेंगे। 17 फरवरी को सिसौली में होगी मासिक पंचायत। MSP पर हमारी मांग तो है लेकिन पंजाब और हरियाणा में जो घटनाएं हो रही हैं, उस पर रणनीति बनानी होगी। हमें ऐसी उम्मीद है। हमने कहा है कि इसके लिए भीड़ के रूप में इकट्ठा न हों। जहां तक बंद का सवाल है, हमने लोगों से स्वेच्छा से भाग लेने का आग्रह किया है।
मजदूर, दुकानदार और ड्राइवरों से शामिल होने की अपील
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि मजदूर हैं, दुकानदार हैं, ड्राइवर हैं, वे भी इस बंद में हिस्सा ले सकते हैं. ड्राइवर का भी एक बड़ा मुद्दा है। हाइवे चालू रहेंगे। जो हमारे प्वाइंट हैं वहां मीटिंग होगी। सिसौली में 17 को हमेशा ही टिकैत साहब की जन्मस्थली पर पंचायत होगी। अन्य राज्यों के प्रमुख 15 से 20 लोग वहां आएंगे, बाकी टेलीफोन के जरिए मीटिंग करेंगे। भीड़ जुटाना अभी उद्देश्य नहीं। लोकल के लोग ही सिसौली मीटिंग में रहेंगे। हमने बंद में सबसे साथ देने का आग्रह किया है। जबरदस्ती किसी से नहीं है। जो खुला रखने चाहे उससे हमारा कोई बैर नहीं।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: ‘आंदोलन में आधे से ज्यादा गुंडे शामिल’, परेशान जनता ने दी प्रतिक्रिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”