Advertisement

NALANDA: कब्रिस्तान के समीप मिला महिला का शव, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप

Murder of a Lady

Murder of a Lady

Share
Advertisement

Murder of a Lady: नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसुत गांव में कब्रिस्तान के समीप गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका मोहम्मद मुस्लिम शाह की पत्नी अनकी खातून(40) है। आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई है।

Advertisement

बेटे ने बताई पूरी कहानी

घटना के बारे में अनकी खातून के बेटे मोहम्मद साजिद ने बताया कि उसकी मां का गांव के ही एक युवक से पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी ने बुधवार की रात फोन करके घर से बाहर बुलाया और लूटपाट के उपरांत उनकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया गया।

सुबह पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

दरअसल अनकी खातून के घर में बुधवार की शाम बर्थडे पार्टी मन रही थी। पोते की बर्थडे में घर का पूरा परिवार लगा हुआ था। खाने पीने के उपरांत सभी लोग सो गए। इसी बीच अनकी खातून को प्रेमी का फोन आया और वह घर से बाहर चली गई। सुबह शव पेड़ के फंदे से गांव वालों को लटका हुआ मिला।

पांच बच्चों के वाबजूद प्रेमी से मिलती थी महिला

अनकी खातून भागन बीघा स्थित डेंटल कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती थीं। मृतका के 4 पुत्र एवं 1 पुत्री हैं। घर वाले कई बार अनकी खातून को युवक से रिश्ते तोड़ने को कह चुके थे। बाबजूद महिला का युवक से छुप-छुप कर प्रेम प्रसंग चल रह था।

‘आरोपी ने बनाया था अश्लील वीडियो’

अनकी खातून के बेटे ने बताया कि युवक ने उनकी मां की अश्लील वीडियो बनाई थी। जिसके एवज में वह पैसे की डिमांड करता था। नहीं देने पर वायरल करने की धमकी देता था। यही वजह की जब उसकी मां ने पैसे नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस बोली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा कारणों का पता

वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है।

रिपोर्ट: आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: सीएम के समक्ष विभिन्न विभागों ने प्रस्तुत की कार्य योजना, प्रदेश को और बेहतर बनाने का संकल्प

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *