MP News: पूरा हुआ भाजपा कार्यकर्ता का संकल्प, शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से पहनाया जूता, जानें वजह

MP News:
इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(MP News) को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। वहीं एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में पूर्व सीएम बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को अपने हाथों से जूता पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने साझा की वीडियो
इस वीडियो में पूर्व सीएम अपने हाथों से बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहनाते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो को देख कर लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके पीछे भी एक खास वजह है। जिसके कारण उन्होनें जिला अध्यक्ष को अपने हाथों से जूते पहनाए हैं।
पूरा किया संकल्प
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस वीडियो में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के संकल्प को पूरा किया है। दअसल उनके द्वारा एक संकल्प लिया गया था। इसी संकल्प के कारण उन्होनें ले 6 साल से जूते-चप्पल नहीं पहने थे। आपको बता दें कि रामदास पूरी ने 2017-18 में प्रतिज्ञा की थी कि जब तक दोबारा बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। वहीं प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई है। जिसके बाद उनका यह संकल्प पूरा हो चुका है। वहीं इसी संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्व सीएम उन्हें जूते पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर इस वीडियो को अपलोड करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बन गई है, जिसके बाद उनका संकल्प पूरा हो गया है। इस कारण से आज मैंने उन्हें अपने हाथों से जूता पहनाया है। चौहान ने कहा- रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं। ऐसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता पर भाजपा को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे। मैं रामदास जी को प्रणाम करता हूं।
यह भी पढ़े:Election 2024: सीट बंटवारे पर पश्चिम बंगाल में रार, कांग्रेस को केवल 2 सीटे देने के लिए पार्टी तैयार
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar