Advertisement

Jamui: प्रेमिका से प्यार जताने आया, ग्रामीणों ने दोनों को लगवाए सात फेरे

Lovers become Married Couples

Lovers become Married Couples

Share
Advertisement

Lovers become Married Couples:  जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव में प्रेमिका से मिलने मोकामा से पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई। घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी रही। लोग प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए जमा हो गए। प्रेमी युवक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडारक गांव निवासी रामसेवक कुमार के रूप में हुई है। प्रेमिका युवती की पहचान बरहट थानां क्षेत्र के जावातरी गांव निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है।

Advertisement

Lovers become Married Couples: रॉन्ग नबंर के चक्कर में शुरू हुई थी बात

बताया जाता है कि चार वर्ष पहले दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई थी। बातचीत शुरू होने के पीछे भी एक इत्तेफाक है। रॉन्ग नंबर लगने से दोनों की बात हुई और फिर से बात बढ़ते-बढ़ते पहले दोस्ती और फिर प्यार तक पहुंच गई। दोनों ने प्यार में साथ जीने और करने की कसमें खा लीं। फिर दोनो की दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो गईं।

इस बार ग्रामीणों को लग गई थी भनक

उसके बाद बराबर रामसेवक अपनी प्रेमिका आरती कुमारी से मिलने उसके गांव जावातारी आने लगा। इस बार रामसेवक जब प्रेमिका आरती से मिलने आया तो किसी तरह दोनों के मिलन की भनक ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद प्रेमिका के परिवार वालों को भी इस बात की जानकारी हुई।

हिंदू रीति रिवाज से करा दी शादी

फिर ग्रामीणों और प्रेमिका के घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया गया। इसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विधि विधान पूर्वक दोनों की शादी करा दी। इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

रिपोर्टः मुकेश कुमार, संवाददाता, जमुई, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: पेपर लीक कांड के बाद नीतीश सरकार ने लिया एक्शन, केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष एसके सिंघल को हटाया पद से…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *