Advertisement

महाराष्ट्र में चालू है सियासी माथापच्ची, दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर

Loksabha election in Maharashtra

Loksabha election in Maharashtra

Share
Advertisement

Loksabha election in Maharashtra:  महाराष्ट्र में सियासी दांव पेंच का खेल जारी है। NDA से लेकर I.N.D.I. ब्लॉक तक सीटों पर मंथन चल रहा है। एक ओर जहां MNS के राज ठाकरे ने दिल्ली पहुंच कर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की है तो वहीं शरद पवार गुट ने भी उन्हें अपने गुट में आने का ऑफर दिया है। वहीं राज ठाकरे ने अमित शाह से भी मुलाकात की है। अब दिल्ली का हाल जानने के बाद वापस चलते हैं मुबंई की ओर…

Advertisement

डिप्टी सीएम से डिप्टी सीएम की मुलाकात

बात अगर मुंबई की करें तो यहां सत्ताधारी पार्टी के एक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस के घर दूसरे डिप्टी सीएम एनसीपी(अजीत पवार गुट) अजीत पवार पहुंचे हैं। वहीं एकनाथ शिंदे भी अपने पार्टी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

एकनाथ शिंदे भी कर रहे बैठक

ख़बर है कि एकनाथ शिंदे ठाणे में MNS के एनडीए ज्वाइन करने के बाद बदलते राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं इस बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अगले एक से दो दिन में शिवसेना(शिंदे गुट) अपने उम्मीदवारो की दूसरी सूची जारी कर देगी।

एनसीपी ने राज ठाकरे को दिया ऑफर

वहीं एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यदि राज ठाकरे I.N.D.I. एलायंस में आते हैं तो उनका स्वागत और सम्मान है। ऐसे में लग रहा है कि राज ठाकरे के दोनों हाथों में लड्डू हैं। उन्होंने कहा कि यह बेरोजगारी और भष्ट्राचार से लड़ने का समय है। MNS साथ आएगी तो हमारी इस लड़ाई को और बल मिलेगा। हम उनका सम्मान करेंगे।

बीजेपी ने फिर से 14 पुराने चेहरों पर लगाया है दांव

बात अगर अभी तक की करें तो बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपनी 20 उम्मीदवारों की सूची में 14 पुराने चेहरों पर ही दांव खेला है। छह नए चेहरों को पार्टी ने टिकट दिया है।  महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन जयराम गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला सीट से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं.पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड से बहन प्रीतम मुंडे (वर्तमान सांसद) की जगह टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें: चाचा के लिए अजीत पवार पर भड़के श्रीनिवास, बोले- बूढ़े हैं, कमजोर नहीं…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें