Advertisement

औरंगाबादः जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे

Land Dispute in Aurangabad

घटना में घायल महिला को ले जाते लोग।

Share
Advertisement

Land Dispute in Aurangabad: औरंगाबाद के मदनपुर में जमीन की दावेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक महिला समेत छह लोग जख्मी हो गए है। इन लोगों में चार लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दक्षिणी उमगा के नावाडीह गांव की है।

Advertisement

Land Dispute in Aurangabad: नावाडीह गांव की घटना, चार गंभीर घायल

घायलों में एक पक्ष से नावाडीह गांव निवासी जमुना भुइया(55), उसकी पत्नी रमनी देवी(45) तथा दो बेटे श्रीनिवास(35) और धंजय कुमार(27) हैं। दूसरे पक्ष से नावाडीह निवासी अर्जुन भुइया(45) एवं राजू भुइया(26) शामिल हैं घटना के बाद सभी जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर चार घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया है।

Land Dispute in Aurangabad: जान से मारने की धमकी का आरोप

प्रथम पक्ष इलाजरत धंजय कुमार ने बताया की अपने खेत में गेंहू बुबाई करने को लेकर पटवन कर रहे थे। तभी गांव के अर्जुन भुइयां, अजय रिकियासन, राज कुमार, राकेश कुमार, मंटू कुमार, पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों वहां आए। गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार एवं डंडे से मारपीट कर हमें जख्मी कर दिया। आरोपियों ने कहा, खेत पटवन करना छोड़ दो। यह हमारा जमीन है यदि पटवन किया तो सभी को खत्म कर देंगे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

दूसरे पक्ष से जख्मी अर्जुन भुइया ने जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इधर पीड़ित द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है। घटना की ख़बर मिलते ही मदनपुर थाने की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रिपोर्ट: दिनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: रोहतास का सुशील टनल से बाहर आया, परिवार में छाईं खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *