Advertisement

Bihar: इंडी गठबंधन के सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू बोले… ‘हम सब एकजुट’

Lalu on INDI Alliance

Lalu on INDI Alliance

Share
Advertisement

Lalu on I.N.D.I. Alliance: आरजेडी सुप्रीमो ने गुरुवार को पटना पहुंचकर इंडी गठबंधन में दरार की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पहली बार में उन्होंने अपनी एक के बाद सबकुछ क्लीयर कर दिया। उन्होंने एक वाक्य कहा और सारी अटकलों को विराम दे दिया। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी ईडी के समन पर अपनी बात रखी।

Advertisement

Lalu on I.N.D.I. Alliance: पटना एयरपोर्ट पहुंचकर रखी अपनी बात

इंडी गठबंधन की बैठक से लौटे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या इंडी गठबंधन में कोई दरार है। पीएम फेस को लेकर असहमति है। तो इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा… हम सब एकजुट हैं।

Lalu on I.N.D.I. Alliance: ‘सब मीडिया के दिमाग की उपज’

इस दौरान लालू प्रसाद यादव बोले इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर जो सवाल हैं, जो शंकाएं हैं वो जान लें कि हम सब एकजुट हैं। गठबंधन एक साथ है। पूरी ताकत और एकजुटता से चुनाव लडेंगे और बीजेपी को विदाई देंगे। यह सब मीडिया के दिमाग की उपज है।

‘यह सब तो चलता रहता है’

तेजस्वी यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस पर कहा कि इसमें कौन सी नई बात है। हम तो पहले भी जाते रहे हैं. चाहें जो बुलाए। इनकम टैक्स हो, सीबीआई हो या ईडी, यह सब तो चलता रहता है।

‘अब बिहार झारखंड का रुख करेंगी जांच एजेंसियां’

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा इसमें एजेंसी वालों की कोई गलती नहीं है। उन पर इतना दवाब है कि क्या बताएं। तेजस्वी बोले, अभी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके हैं। इसलिए जांच एजेंसियां अब बिहार और झारखंड का रुख करेंगी।

ये भी पढ़ें: Bihar: जिया रे बिहार के लाला… प्रदेश के छह खिलाड़ी आईपीएल में चयनित

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें