फिर मिले सीएम नीतीश और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

Lalu Nitish Meet
Lalu Nitish Meet: नीतीश और लालू की कुछ दिन पुरानी मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में हुई हलचल रुकी नहीं थी कि इस बीच दोनों में फिर से मुलाकात हुई है। इस बार सीएम नीतीश कुमार अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। वहीं गांधी जयंती के अवसर पर सीएम ने तेजस्वी यादव के साथ पटना के गांधी मैदान पहुंच कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
Lalu Nitish Meet: 20 मिनट तक चला बातचीत का दौर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत का दौर चला। हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं है कि दोनों के बीच इस दौरान क्या बातचीत हुई। दोनों की इस मुलाकात ने एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
Gandhi Jayanti: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बापू को अर्पित की पुष्पांजलि
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज का दिन बापू का दिन है। आज के दिन बापू को जानिए और पढ़िए। राजधानी के गांधी मैदान में विश्व अहिंसा दिवस पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने कई वरिष्ठ मंत्री मंडल सहयोगियों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए।
हमारी पार्टी में नहीं कोई टूट- नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को इस बात के लिए बधाई दे देना चाहिए। मीडिया को तो बर्बाद कर ही दिया है। अब हम लोगों को ही बर्बाद करने के चक्कर में हैं। सीएम नीतीश कुमार कहा कि सुशील कुमार मोदी खुद गवर्नर क्यों नहीं बन जाते हैं।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: जातिगत जनगणनाः नीतीश ने दी बधाई, तेजस्वी ने बताया मील का पत्थर