PM Modi: जानें क्यों चर्चा में आए वाराणसी के डीएम, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा नामांकन पत्र

PM Modi: मंगलवार यानी आज पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें, कि पीएम मोदी का नामांकन किसी भव्य समारोह की तरह दिखा। BJP और NDA के तमाम दिग्गज नेताओं का वाराणसी PM Modi में जमावड़ा हुआ। इस बीच चर्चा जारी है कि वह अधिकारी कौन है जिसे पीएम मोदी ने वाराणसी में अपना नामांकन पत्र सौंपा है।
पीएम ने वाराणसी के डीएम को सौंपा नामांकन पत्र
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जिस अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा वह और कोई नहीं बल्कि वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम हैं। IAS अधिकारी एस राजलिंगम वर्तमान में वाराणसी के डीएम/जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। नवंबर 2022 में राजलिंगम को वाराणसी का डीएम नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/delhi-hospital-bomb-threat-news-in-hindi/
जानें वाराणसी में कब हैं चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को सातवें चरण में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप