Advertisement

जी20 समिट: मेरा भी ‘आंगन’ संवार दो, कहीं वो आ न जाएं दीदार को

Taj Mahal

Taj Mahal

Share
Advertisement

शहरों में जिंदादिल शहर आगरा और उसमें मोहब्बत की निशानी ताजमहल(Taj Mahal)। जी20 समिट में आने वाले लोग इस खूबसूरत इमारत का दीदार करने आ सकते हैं। इस उम्मीद में ताज की नगरी संवरने लगी है। यहां एयरपोर्ट से सेल्फी पॉइंट तक का वीआईपी रोड सजाया जा रहा है।

Advertisement

नहीं है आधिकारिक घोषणा फिर भी तैयारी जोरों पर

फिलहाल समिट में आने वाले डेलीगेट्स के आगरा आने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं है लेकिन फिर भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कहीं वे मोहब्बत की इस निशानी के दीदार को आगरा न आ जाएं। इसीलिए वीआईपी रोड के पेड़ों पर सुंदर पेंटिग्स बनाई जा रही हैं तो वहीं डिवाइर का रंग रोगन, सड़क के किनारे पौधे लगाना और सेल्फी प़ॉइंट को सुंदर बनाने की कवायद जारी है। प्रशासन तैयारी में जुटा है।

सुरक्षा के भी इंतजाम

ताजमहल, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में लगातार चैकिंग की जा रही है। संदिग्धों की तलाशी लेने और उनपर नजर रखने का काम भी किया जा रहा है।

दिल्ली में रोक तो आगरा में बढ़ेगी रौनक

समिट को लेकर दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि समिट के दिनों में जो पर्यटक दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे थे वो आगरा आ सकते हैं। ऐसे में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना लाजमी है।

ये भी पढ़ें:G20 की होने वाली बैठक का केदारनाथ यात्रा पर असर, बंद हुई हेली सेवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *