Advertisement

G20 की होने वाली बैठक का केदारनाथ यात्रा पर असर, बंद हुई हेली सेवाएं

Share
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही जी20 बैठक को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारी की है। जी20 की बैठक को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जी20 बैठक के लिए भारत पहुंचने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस बैठक का असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा में सेवा देने में लगी तमाम हेली सर्विस को फिलहाल 7 से लेकर 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दरअसल, सरकार ने केदारनाथ में उड़ान भरने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली जी20 बैठक के लिए बुक कर लिया है।

Advertisement

जिन यात्रियों ने केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का टिकट बुक कराया था उन्हें 11 सितंबर के बाद ही केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति मिलेगी इससे पहले सभी यात्रियों को पैदल ही केदारनाथ जाना

10 सितंबर को G20 समिट के समापन के बाद 11 सितंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में फिर से हेली सर्विस बहाल कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए गढ़वाल के आईजी करण सिंह नगर ने बताया कि जी-20 के लिए यह फैसला लिया गया है। सभी हेलीकॉप्टर दिल्ली में रहेंगे, इस संबंध में तमाम हेली कंपनियों को निर्देशित कर दिया गया की जो लोग हरि सर्विस की वजह से केदारनाथ या दूसरे हेलीपैड पर पहुंच चुके हैं उन्हें किसी न किसी तरह से हाली सेवाओं से संबंधित संदेश दिया जाए।

ये भी पढ़ें: G20 के कारण कई मार्ग रहेंगे बंद, जानें कैसे पहुंचे नई-पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *