Advertisement

Delhi News भाजपा ने लगाया ‘आप’ पर घोटाले का आरोप, सैंकड़ों करोड़ के घोटाले का बड़ा दावा

delhi-news-bjp-spokesperson-claims-corruption-by-delhi-goverment-news-in-hindi

delhi-news-bjp-spokesperson-claims-corruption-by-delhi-goverment-news-in-hindi

Share

Delhi News

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली(Delhi News) की केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता  गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार पर  दिल्ली जल बोर्ड मामले को लेकर हमला बोला हैष उन्होनें यह आरोप लगाचे हुए यह बड़ा दावा किया है कि दिल्ली सरकार में घोटाला केजरीवाल की गारंटी तरह ही है।

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओर से दिल्ली की सरकार पर आरोप लगाते हुए यह दावा किया गया है कि  सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाला एक गारंटी की तरह है. जबकि बीजेपी ईमानदारी से जनता का मुद्दा उठाती है। इस से पहले दिल्ली की सरकार शराब घोटाले मामले को लेकर काफी मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद एक ओर आरोप के कारण दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ने वालीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले भाजपा प्रवक्ता

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों न हो  कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है। इसी दौरान प्रवक्ता ने अपनी बात में आगे कहा कि यह जो घोटाला उजागर हुआ है, दिल्ली जल बोर्ड स्कैम।

दिल्ली जल बोर्ड स्कैम

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली जल बोर्ड स्कैम का जिक्र करते हुए कहा कि यह घोटाला है क्या? उन्होनें कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लान को दो कैटगरी में बांटा गया है। उन्होनें कहा की पहली कैटगरी जिसमें सिर्फ अपग्रेडेशन होना था। दूसरी कैटगरी में कैपेसिटी को बढ़ाना था। इसके लिए दिल्ली सरकार ने साल 2022 में 1938 करोड़ रुपये का सरकार से ठेका लिया था। जबकि अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपये था। यह कीमत और भी कम होनी चाहिए थी।

उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा खुद लगाए गए अनुमान में 30 फिसदी वृद्धी करके ठेका दिया गया है। केजरीवाल जी आपने तो भ्रष्टाचार के सबसे बड़े कलाकार बनते हुए एक ओर घोटाला कर दिया है।

भ्रष्टाचार में केजरीवाल एक्सपर्ट

दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने आगे कहा कि यदि कोई राजनेता भ्रष्टाचार में एक्सपर्ट है, तो वो केजरीवाल ही है।  दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों के लिए क्लासरूम बनाना था। टॉयलेट को क्लासरूम बता कर घोटाला किया. कहते थे सरकारी महल नहीं लेंगे, लेकिन शीशमहल बनवा लेते हैं। L1 ने कॉंट्रैक्ट 392 करोड़ रुपये का ​दिया. इसको केजरीवाल ने 408 करोड़ रुपये बना दिया।

यह भी पढ़े: Renault Kiger 5 सीटर कार, कम कीमत और अधिक फीचर्स से लबालब!

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें