Advertisement

Renault Kiger 5 सीटर कार, कम कीमत और अधिक फीचर्स से लबालब!

renault kiger price and specifications details in hindi

renault kiger price and specifications details in hindi

Share
Advertisement

Renault Kiger

Advertisement

कार बाजार में कम कीमत में अधिक फीचर्स वाली कार की काफी तलाश रहती है। अगर आप भी ऐसे ही किसी कार की तलाश कर रहे है तो यह जानकारी आपके काम की होने वाली है। इस कड़ी में Renault कंपनी ने मार्केट में कम कीमत के साथ शानदार कार को पेश किया हुआ है। जिसकी जानकारी हम आपको देने आएं है। आइए कीमत से लेकर खूबियों के बारें में विस्तार से जानते है।

Renault Kiger की कीमत

इस कार को ग्राहक Renault Kiger के नाम से जान सकते है। कंपनी की 5 सीटर कार मार्केट में  6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। लेकिन इस कार पर कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

जैसा की बताया की कंपनी की ओर से इस कार पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इच्छुक ग्राहक कार को डिस्काउंत के ही तहत 77000 रुपये की छूट के साथ अपने घर पर ला सकते है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों के पास 30 नवंबर तक का ही समय बचा है।

टॉप मॉडल की कीमत

यदी आप इस कार के टॉप मॉडल को खरीदी करने का मन बना चुकें है तो बता दें कि इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने वाली है। ग्राहक टॉप वेरिएंट को मार्केट से 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में खरीदी कर सकते है। इस कीमत में कार की खरीदी कर ग्राहक अपने घर पर ला सकते है। आइए एक नजर कार की खूबियों की ओर डाल लेते है।

Renault Kiger Specifications

  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है, यह गियरबॉक्स ग्राहक को हाईस्पीड पेश करने में मदद करता है।
  • कार को RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ पांच वेरिएंट में ग्राहक खरीद सकते है।
  • हर एक वेरिएंट में 71.01 से लेकर 98.63 bhp तक की पावर मिलती है।
  • यह कार 18.24 से लेकर 20.5 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
  • कलर ऑप्शन्स के तौर पर ग्राहक को कंपनी की ओर से 4 डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे है।
  • 405 लीटर के बूट स्पेस से लैस
  •  टर्बो इंजन इंजन का ऑप्शन ग्राहक को मिलने वाला है।
  • Normal, Eco और स्पोर्ट्स मोड्स का लुत्फ ग्राहक बेहद आसानी से उठा सकते है।
  • ग्राहक को इस कार में वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलने वाली है।
  • सुरक्षा के लिहाज से कार में ग्राहक को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चार एयरबैग पेश किए गए है।
  • चारों टायरों पर सेंसर ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल रखते हैं।ॉ

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy A05 हुआ भारत में लॉन्च, 50 MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *