ऐसा घिनौना अपराध जिसे सुन आपका पारा भी सातवें आसमान पर होगा

Cruelty against innocent girl
Cruelty against innocent girl: कानून अपने हाथ में लेना बिल्कुल भी जायज नहीं है लेकिन यदि कोई आरोपी ऐसा जघन्य अपराध करे जो आप की सोच से परे हो तो भीड़ का गुस्सा संभाले नहीं संभलता। ऐसी ही एक घटना बिहार में सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक युवक को खूब पीटा। हालात यह कि लोग उसे जान से मारने पर उतारू थे लेकिन फिर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। घटना ऐसी कि उसके बारे में सुनकर किसी का भी पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा।
Cruelty against innocent girl: ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा आरोपी, जमकर पीटा
दरअसल 40 साल के एक दरिंदे ने चार साल की बच्ची का रेप किया। मामला बेगुसराय के वीरपुर थाने में कारीचक गांव का है। जब आरोपी गांव वालों के हत्थे चढ़ा तो लोगों ने आपा खो दिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
Cruelty against innocent girl: ट्यूशन पढ़ने गई थी मासूम
चार साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी। आरोपी ने मौका पाकर उसे वहां से अगवा कर लिया। इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह पर ले गया और उस मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की।
Cruelty against innocent girl: बच्ची की चीख सुन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण
जब बच्ची दर्द से चीखी तो ग्रामीणों को उसकी चीखें सुनाई दीं। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा।
Cruelty against innocent girl: बगबारा निवासी है आरोपी
जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी की पहचान बगबारा निवासी राम प्रवेश महतो के रूप में की गई है।
बच्ची के दर्द को देख कांप गई लोगों की रूह
वो अबोध दर्द से बुरी तरह कराह रही थी। उसकी छटपटाहट और कराहने की आवाज सुन वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए बाद में उसे बेगुसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मासूम की मां ने बताया कि वो उसे पढ़ाने के लिए ट्यूशन में छोड़कर आई थी।
Cruelty against innocent girl: गांव वाले बोले, फांसी पर चढ़ा दो आरोपी को
गांव के मुखिया समेत सभी गांव वालों का कहना था कि ऐसे जघन्य और घिनौने अपराध के लिए आरोपी को फांसी की सजा देनी चाहिए। मामले में थानाध्यक्ष पल्लव का कहना है कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई जाएगी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर, दस जख्मी, एक की मौत