सीएम केजरीवाल का CM योगी से सवाल, ‘यूपी में बिजली फ्री नहीं फिर भी क्यों लग रहे कट’

उत्तर प्रदेश में गर्मी के मौसम में लगातार बिजली कट लगने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किए हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है। बिजली तो दिल्ली में फ्री है। यूपी में तो बिजली बहुत महंगी है। फिर क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं? पावर कट तो दिल्ली में लगने चाहिए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है। कोई पॉवर कट नहीं लगता। दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है।
ये भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ समर्थन को लेकर आज Akhilesh Yadav से मिलेंगे CM Kejriwal