Advertisement

BSP Suspends Danish Ali: 2024 से पहले मायावती का BSP MP दानिश अली पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाला

bsp-supremo-mayawati-suspends-mp-danish-ali

bsp-supremo-mayawati-suspends-mp-danish-ali

Share
Advertisement

BSP Suspends Danish Ali: 16 मार्च 2019 को एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा सांसद दानिश अली पर उनकी पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया।

Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपने सांसद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसपी सुप्रीमो की पार्टी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उन्हें कई बार मौखिक रूप से इस बात की हिदायत दी गई थी कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी न करें, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार पार्टी के खिलाफ जाकर ऐसे कार्य किए है…

पार्टी ने जारी किया बयान

पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती के आदेश के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी।

इस बयान में आगे कहा गया, “साल 2018 में दानिश अली कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप काम कर रहे थे. 2018 में कर्नाटक के आमचुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में दानिश अली देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय थे. उस समय कर्नाटक के चुनाव नतीजों के बाद एचडी देवगौड़ा के अनुरोध पर दानिश अली को अमरोहा से बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया.”

अमरोहा से पार्टी ने दिया था टिकट

बसपा ने आगे कहा, “दानिश अली को टिकट दिए जाने से पहले एचडी देवगौड़ा ने यह आश्वसन दिया था कि वे बहुजन समाज पार्टी की सभी नीतियों का हमेशा पालन करेंगे और पार्टी के हित में काम करेंगे. इस आश्ववासन को दानिश अली ने भी दोहराया था, जिसके बाद उन्हें बीएसपी की सदस्यता दी गई थी.”

रमेश बिधूड़ी की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि सितंबर 2023 में संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक बयान दिए थे।  जिसके बाद दानिश अली को प्रमुख विपक्षा दलों के नेताओं ने साथ मिला था। जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/supreme-court-slams-calcutta-high-court-for-control-sexual-urge-advice/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *