Bihar: सीएम नीतीश ने देश वासियों को दीं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Best Wishes from CM Nitish

Best Wishes from CM Nitish

Share

Best Wishes from CM Nitish:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं।

‘बिहार में तेजी से फैलेगा ज्ञान का प्रकाश’

उन्होंने कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: संजय झा होंगे जेडीयू के राज्यसभा उम्मीदवार, बजट पर ये बोले उमेश कुशवाहा…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”