Advertisement

ख़ुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना ईद-उल-अज़हा का आदर्श- CM नीतीश कुमार

Best Wishes by CM Nitish

Best Wishes by CM Nitish

Share
Advertisement

Best Wishes by CM Nitish: देश भर में ईद-उल-अज़हा का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार में भी इस त्योहार के लेकर मुस्लिमों में उत्साह है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी है. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। यह त्योहार असीम आस्था का त्योहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है। इसे आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।

Advertisement

इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में नमाज़ पढ़ी गई. हज़ारों की संख्या में ईद की लोगों ने नमाज़ पढ़ी और देश में अमन चैन की दुआ मांगी. वहीं नवादा में भी शहर की  बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, , समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा औऱ वाल्मीकिनगर, रामनगर के साथ-साथ गंडक दियारावर्ती इलाकों के शहर से लेकर गावों में कुर्बानी का त्योहार पूरी अकीदत औऱ शिद्द्त से मनाया जा रहा है।

बांका जिले में भी बकरीद उत्साह के साथ मनाई जा रही है। सुरक्षा  को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। नालंदा जिले में भी बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद बुखारी मस्जिद, समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई । नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इस मौके पर मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने कहा कि सब लोग अमन से रहें. एक दूसरे के अंदर कुर्बानी का जज्बा हो। कुर्बानी यह सिखाती है कि हर चीज की कुर्बानी हो जान माल की कुर्बानी हो मुल्क की सलामती के लिए कुर्बानी हो। जो भी गलत काम करता है अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं। किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए । प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: शासकीय विद्यालयों में नियुक्ति में गड़बड़ी, CM धामी ने दिए SIT जांच के आदेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *