Advertisement

मांगः‘इजरायल-हमास युद्ध में केंद्र सरकार करे हस्तक्षेप’

AIMIM Demands

AIMIM Demands

Share
Advertisement

AIMIM Demands: इजरायल एवं हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है। इस क्रम में किशनगंज जिले में AIMIM के बैनर तले आगामी 31 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय के अंजुमन इस्लामिया मैदान में एकदिवसीय विशाल जलसा-ए-एहतिजाज व दुआइया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

AIMIM Demands: बोले, मजलूमों पर हो रहा जुल्म

वहीं AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बयान दिया है। उन्होंने युद्ध को रोकने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा की इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर मजलूमों के ऊपर जुल्म किया जा रहा है। अभी तक 7 हजार से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है।

AIMIM Demands: इजरायल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील

उन्होंने कहा की इस युद्ध को तुरंत रोका जाना चाहिए ताकि इंसानियत को बचाया जा सके। वहीं उन्होंने शहर के अंजुमन इस्लामिया में मंगलवार को दुआइया मजीलिस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लोगों से शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठ कर लोगों को इजराइल के खिलाफ आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है, ताकि इंसानियत कायम रहे। युद्ध जल्द से जल्द समाप्त हो। इससे लोग अमन व शांति के साथ जीवन-यापन कर सकें।

AIMIM Demands: केंद्र सरकार कर रही केवल दिखावा- आदिल हसन

एआईएमआईएम नेता आदिल हसन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महज दिखावे के रूप में राहत सामग्री भेज रही है। युद्ध रोकने को लेकर कोई पहल नहीं कर रही। उन्होंने बिहार सरकार की सत्ता में बैठे जदयू एवं राजद पर भी कई आरोप लगाया। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उनका एक भी संदेश इस मामले पर नहीं आया है।

रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: कैमूर पहुंच माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर में ललन पासवान ने टेका माथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *