
Accident in Khagadiya: खगड़िया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में मृतक और घायल आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
दो लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल
खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के मां कात्यायनी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंद दिया। जिससे दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। एक भाई घायल हुआ है। घायल विशाल कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है।
जा रहे थे बख्तियारपुर गांव
बताया जाता है कि 17 साल का कन्हैया कुमार, 16 साल का चंदन कुमार और 18 साल का विशाल कुमार मानसी बाजार में खरीदारी करके बाइक से अपने गांव बख्तियारपुर जा रहे थे। इसी दौरान NH 31 पर हाईवा ने तीनों को कुचल दिया। इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो -रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टः अनिश कुमार, संवाददाता, खगड़िया, बिहार
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने बोला था खेला होगा, विजय सिन्हा बोले… उनके साथ झमेला होगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”