क्राइमराष्ट्रीय

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के तीन करोड़ से अधिक कस्टमर्स का डाटा लीक, मांगी गई लाखों की फिरौती

Star Health Data Leak : भारत की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, स्टार हेल्थ, पर साइबर अटैक हुआ है, जिससे 3 करोड़ से अधिक ग्राहकों का व्यक्तिगत डेटा खतरे में पड़ गया है। इस हमले में कंपनी के 3 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स की डिटेल्स चोरी हो गई हैं। स्टार हेल्थ ने बताया कि एक बड़े साइबर अटैक के परिणामस्वरूप हैकर ने उन्हें 68,000 डॉलर (लगभग 57 लाख रुपये) की फिरौती मांगने वाला ईमेल भेजा था।

टेलीग्राम पर सार्वजनिक की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर ने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से टैक्स संबंधी जानकारी और मेडिकल रिकॉर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी सार्वजनिक रूप से लीक कर दी है। इसके बाद, कंपनी ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की भी योजना बनाई है।

शेयर्स में 11 प्रतिशत की गिरावट

स्टार हेल्थ ने कहा है कि वे इस साइबर अटैक के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत हैं। कंपनी के शेयरों में इस घटना के बाद 11% की गिरावट आई है। हैकर ने जो डेटा चोरी किया है, उसमें संवेदनशील टैक्स जानकारी और मेडिकल क्लेम रिकॉर्ड शामिल हैं।

हैकर और टेलीग्राम के खिलाफ मुकदमा

कंपनी ने हैकर और टेलीग्राम के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, यह आरोप लगाते हुए कि टेलीग्राम ने कई बार आधिकारिक अनुरोध करने के बावजूद डेटा लीक में शामिल खातों को स्थायी रूप से बंद नहीं किया। स्टार हेल्थ ने इस मामले में भारतीय साइबर सुरक्षा प्राधिकरण से भी मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें :  औरैया : सामग्री विसर्जित करने आए दो भाई नदी में डूबे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button