औरैया : सामग्री विसर्जित करने आए दो भाई नदी में डूबे
UP News : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पूजा के बाद हवन सामग्री को विसर्जित करने नदी किनारे पहुंचे दो भाई नदी में डूब गए. घटना के बाद कोहराम मच गया. मृतकों के परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
अरिंद नदी की घटना
घटना बिधूना तहसील के बहादुर पुर अरिंद नदी के पास की बताई जा रही है. यहां एक घर में कुछ दिन पहले एक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया. रविवार को दो भाई नदी में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए. सामग्री प्रवाहित करने के दौरान एक भाई नदी में डूबने लगा. दूसरे भाई ने जब उसे देखा तो वो उसे बचाने के लिए नदी में उतरा. घटना में दोनों ही नदी में डूब गए दोनों के नाम दीपेश और ऋषभ थे.
छोटे भाई को बचाने के चक्कर में डूबा बड़ा भाई
बताया गया कि प्रभात मिश्रा और संदीप मिश्रा चचेरे भाई हैं. दोनों के बीच काफी मित्रता है. प्रभात मिश्रा के घर पर दो दिन पहले कथा आयोजित की गई थी. इसी की सामग्री सिराने दो भाई दीपेश और ऋषभ नदी किनारे पहुंचे थे. जब सामग्री विसर्जन के दौरान छोटा भाई दीपेश अरींद नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे देख ऋषभ उसे बचाने नदीं में कूदा. लेकिन वो भी नदी के तेज बहाव में डूबने लगा.
दोनों की तलाश जारी
घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. दोनों की तलाश करवाई गई. दोनों की तलाश अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें :बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो समुदाय के लोग आमने-सामने, एक युवक को लगी गोली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप