
SSMB 29 Big Update: एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की आगामी फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इससे पहले ही राजामौली ने प्रोडक्शन टीम के लिए कड़े नियम लागू कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को गोपनीय रखने के लिए सभी कोर टीम मेंबर्स से नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (एनडीए) साइन करवाया है।
राजामौली अपनी हर फिल्म को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। “बाहुबली” और “आरआरआर” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के दौरान जो स्ट्रेटजी उन्होंने अपनाई थी, वही अब इस 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट “SSMB29” के लिए भी अपनाई जा रही है। इस बार उन्होंने महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा सहित पूरी कोर टीम को एनडीए पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं। उनका उद्देश्य है कि फिल्म की कहानी या कोई भी सीन लीक न हो।
फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली ने यह सुनिश्चित किया है कि शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर न जाए। एनडीए साइन करने के बाद, टीम के सदस्यों को फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई सदस्य फिल्म के डिटेल्स लीक करता है, तो उसे कड़ी पेनल्टी भुगतनी पड़ेगी। इसके अलावा, शूटिंग सेट पर एक्टर्स सहित किसी को भी फोन लाने की अनुमति नहीं दी गई है।
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में हो रही है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन यह एक जंगल एडवेंचर पर आधारित बताई जा रही है। राजामौली इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह सीक्रेट रखना चाहते हैं।

गौरतलब है कि नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट एक कानूनी समझौता है, जिसके तहत दोनों पक्षों को निजी जानकारी साझा करने से प्रतिबंधित किया जाता है। यह कदम फिल्म की गोपनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। हाल ही में राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उनके हाथ में पासपोर्ट था और बैकग्राउंड में शेर की तस्वीर नजर आई।
यह भी पढ़ें : सोनू निगम ने दिग्गज गायकों के लिए जताया अफसोस, कहा ‘देश के कई काबिल गायकों को कुछ नहीं मिला’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप