Advertisement

T20 World Cup Final: भारत बना वर्ल्ड चैंपियन… 17 साल बाद जीता टी20 विश्व कप का खिताब…

भारत बना वलर्ड चैंपियन... 17 साल बात जीता टी20 विश्व कप का खिताब...

Share
Advertisement

T20 World Cup Final: शनिवार रात खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए तो वहीं गेंदबाज़ों में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 3 विकेट लेते हुए महज़ 20 रन दिए ।

Advertisement

रोमांचक रहा मुकाबला

पहली पारी में कोहली (76), अक्षर (47) और दुबे (27) की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनो का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल करने उतरी अफ्रीकी टीम बड़ी जल्दी अपने 2 विकेट गवा बैठी । इसके बाद पारी को संभालते हुए दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर ने भारतीय फिरकी गेंदबाज अक्षर औऱ कुलदीप को आड़े हाथों लिया । मैच लगभग भारत के हाथ से निकल चुका था और द. अफ्रीका को महज़ 30 गेंदो पर 30 रन की जरुरत थी. लेकिन उम्मीदों पर खरे उतरते हुए बुमराह , अर्शदीप और हार्दिक ने भारत की एसी वापसी कराई की इक्वेशन 6 गेंदों पर 16 रन तक आ गई । हार्दिक पांडया ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए और महज़ 8 रन दिए । इसी के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता ।

बुमराह बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. इस विश्व कप में बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट झटके । फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका को जब 18 गेंद में 22 रन चाहिए थे तो बुमराह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट झटका.

यह भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, UP-बिहार में भी होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *