Advertisement

रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का शानदार प्रर्दशन, फिर भी भारतीय टीम में नो-एंट्री

Share
Advertisement

सरफराज खान ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध 160 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बावजूद भारतीय टीम में उनके लिए नो-एंट्री है। IPL में रन बनाओ, भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाओ। रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान की हैसियत लगभग डॉन ब्रैडमैन की तरह है।

Advertisement

सरफराज खान का रणजी में सबसे बढिया औसत

जितने भी खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं, वर्तमान में सबसे बढिया औसत अगर किसी बल्लेबाज की है तो वह सरफराज खान हैं। एक समय ऐसा भी था जब भारतीय टीम में चयन केवल रणजी में प्रदर्शन के आधार पर हुआ करता था लेकिन अब दौर बदल गया है। सरफराज खान ने 2021-2022 रणजी सीजन में 6 मैचों में 123 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान 4 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगाए थे।

2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन का रिकॉर्ड

2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज खान ने 6 मैच में 155 की औसत से 926 रन बनाए थे। इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी सरफराज खान को कभी भारतीय टीम में शामिल नही किया गया। सरफराज खान पर अंपायर से बदतमीजी जैसे फर्जी आरोप लगाए गए। कभी उनके वजन को लेकर सवाल उठाए गए।

सरफराज खान सबसे पहला विकल्प

जब विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से छुट्टी ली, तब उम्मीद थी कि अगर अनुभव को तरजीह न दी गयी और युवा को विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया तो सरफराज खान सबसे पहला विकल्प होंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नही और विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को भारतीय टीम में चुन लिया गया।

सरफराज खान को क्यों नही चुना गया?

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर युवा खिलाड़ी को ही चुनना था तो सरफराज खान को क्यों नही चुना गया? सवाल यह है कि आखिर सरफराज खान को भारतीय टीम में चयन पाने के लिए और क्या करना होगा? क्या रणजी में किए गये प्रदर्शन को चयनकर्ता आजकल कोई तवज्जो नही देते हैं? क्या सरफराज खान को भी IPL में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा तभी उनका चयन भारतीय टीम में होगा? इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 160 रन की पारी खेलने के बावजूद सरफराज खान की चयनकर्ताओं के नजर में कोई अहमियत नहीं है।

ये भी पढ़े- टी-20 मैच में सबसे उम्र में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *