IPL 2023: पंजाब को हराकर हैदराबाद ने खोला जीत का खाता

Share

आईपीएल सीजन 16 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ हैदराबाद ने सीजन 16 में जीत का खाता खोल दिया है। इससे पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करने के बाद पहला मुकाबला अपने नाम किया है। बता दें कि रविवार को हुए मैच में पंजाब किंग्स ने 143 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने इस टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।

धवन की पारी काम नहीं आई

मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास शुरुआत नहीं की थी। तीसरे ओवर में पंजाब के 2 विकेट गिर चुके थे। क्रीज पर कप्तान शिखर धवन और जितेश शर्मा थे लेकिन ये साझेदारी भी ज्यादा लंबी नहीं चली। चौथे ओवर में मार्को यानसेन जितेश शर्मा (4) को आउट कर दिया। इसके बाद आईपीएल सीजन 16 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन (22) भी पवेलियन लौट गए। उन्हें मयंक मार्कंडे ने आउट किया। पंजाब की टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा (5) भी चलते हो गए। उन्हें उमरान मलिक ने पवेलियन भेजा। 69 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

वहीं दूसरी तरफ कप्तान शिखर धवन मोर्चा संभाले हुए थे। कोई भी बल्लेबाज धवन के साथ टिक नहीं पा रहा था। शाहरुख खान (4) का विकेट भी मयंक मार्कंडेय ने झटक लिया। उनके बाद क्रीज पर आए हरप्रीत ब्रार (1) को उमरान मलिक ने क्लीन बोल्ड किया। राहुल चाहर भी खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें भी मयंक मार्कंडेय ने आउट किया। पंजाब किंग्स 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी कि मयंक मार्कंडेय ने नौवां विकेट नाथन एलिस का झटक लिया। शिखर धवन टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाना चाह रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। शिखर धवन अपने शतक से केवल एक रन दूर रह गए थे। उन्होंने पंजाब को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। धवन ने नाबाद रहते हुए 66 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी खेली। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम 20 ओवर में 143 रन बना पाई।

राहुल त्रिपाठी का चला जादू

पंजाब से मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक की सलामी जोड़ी क्रीज पर आई। हैदराबाद का पहला विकेट हैरी ब्रूक (13) का गिरा। उन्हें अर्शदीप ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल त्रिपाठी आए। राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी साझेदारी की। ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (21) को को राहुल चाहर ने आउट किया। इसके बाद हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य को हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 48 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। दूसरी तरफ एडेन मार्करम 21 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही। इसी के साथ धवन की हैदराबाद ने सीजन 16 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है।

ये भी पढ़ें: गुजरात ने केकेआर के सामने रखा विशाल लक्ष्य, इस खिलाड़ी का चला जादू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *