Advertisement

Common Wealth Games: भारत की झोली में आया पहला सिल्वर मेडल, संकेत सरगर ने रचा इतिहास

Share
Advertisement

Common Wealth Games 2022 में भारत को पहला मेडल मिल चुका है। 21 वर्षीय युवा वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने 248 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह महज एक किलो वजन से गोल्ड मेडल से चूक गए। सरगर ने स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाया। हालांकि, वे गोल्ड मेडल भी जीत सकते थे, लेकिन फाइनल में दूसरे अटेम्प्ट के दौरान किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया वे चोटिल हो गए। चोट के बावजूद वे तीसरे अटेम्प्ट के लिए मैदान में आए, लेकिन उनकी वो चोट और भी ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके चलते वो गोल्ड जीतने में नाकाम रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री की निगरानी में NCB ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स, शाह ने कहा- नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा

फाइनल मैच की क्या रही रूप रेखा

Common Wealth Games 2022 के दूसरे दिन संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के फाइनल में 135kg के क्लीयर जर्क के साथ कुल 248kg वेट उठाया। वहीं, मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उठाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 21 साल के संकेत सरगर ने देश को सिल्वर जीत कर अनोखा उपहार दिया है। 

संकेत सरगर ने देश का सिर किया फक्र से ऊंचा

21 वर्षीय युवा वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने Common Wealth Games 2022 में 248 किलो वजन उठाते सिल्वर मेडल अपने नाम कर इतिहास रचा हैं। वह महज एक किलो वजन से सोना चूक गए। सरगर ने स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाया। वह चोट की वजह से क्लीन एंड जर्क की आखिरी दो कोशिशों में फ्लॉप रहे। इसकी वजह से भारत के हाथ से सोना फिसल गया।

यह भी पढ़ें: Common Wealth Games 2022: भारत को गोल्ड जीतने का सपना हो सकता है पूरा, जानिए आज के बड़े मुकाबलों का शेडयूल

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *