‘Mann Ki Baat’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी किए जाएंगे खास सिक्के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘Mann Ki Baat’ का इस बार 100वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में 100वें एपिसोड को लेकर लोगों की उत्सुकता पर बात की थी। पीएम मोदी ने बताया कि कुछ लोगों ने उनको पत्र लिखकर 100वें एपिसोड को खास बनाने पर भी बात की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि खास दिन को इस तरह सेलिब्रेट करने का प्लान है, ताकि उसका लंबे समय तक इतिहास में प्रभाव रहे।
साथ ही पीएम मोदी ने 27 अप्रैल तक लोगों से अगले और 100वें एपिसोड के लिए सुझाव देने की अपील की। मन की बात के 100वें एपिसोड के मौके पर एक सिक्का जारी किया जाएगा। सरकार 100वें एपिसोड के प्रतीक के रूप में 100 रुपए मूल्य का सिक्का जारी करेगी, जिसपर ‘मन की बात 100’ लिखा होगा। सिक्के पर माइक्रोफोन बना होगा जिसपर 2023 लिखा होगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के को दोनों तरफ अंग्रेजी और हिंदी में ‘मन की बात 100’ अंकित होगी।
ये भी पढ़ें: PM Modi ने UP के दो IAS को किया सम्मानित, जानें क्या है इन अफसरों की उपलब्धि