
राजधानी दिल्ली और पूरे NCR में समग्र वायु गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दें दिल्ली और आसपास के कई जगहों पर जलते पराली के कारण राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है। हालांकि आज सुबह दिल्ली की हवा में सुधार नजर आया। लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी की वायु गुणवत्ता अभी भी खराब कैटेगरी में ही है। बता दें आज राजधानी में AQI 297 दर्ज किया गया है। वहीं अगर बीतें दिन कि बात करें तो शनिवार के दिन दिल्ली में 303 AQI के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था।
नोएडा में भी हवा जहरीली
हालांकि राजधानी में हर वर्ष प्रदूषण को रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाते है। लेकिन सब धरातल पर विफल ही साबित हो जाते है। वही दिल्ली से सटे नोएडा में वायु गुणवत्ता की बात करें तो 328 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। जबकि शनिवार को इसे 325 मापा गया था। वही गुरुग्राम में AQI ‘खराब’ श्रेणी में था, क्योंकि यह 239 को छू गया था।